How To Remove Youtube Ads 100% Working. यूट्यूब एड्स कैसे हटाएं हिन्दी में।
हम सभी यूट्यूब का इस्तेमाल करते है। यूट्यूब सबसे ज्यादा परेशान करने वाला कार्य उसका एड्स है, जब भी हम कोई वीडियो देखते है, तो उसमें सबसे पहला या बाद में या वीडियो के बीच में एड्स जरूरी आते है।
Ads को हटाने के लिए:-
Ads को हटाने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है जिसका नाम है :- YotubePink आप इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किसी भी android फोन में कर सकते हो।
YoutubePink को कैसे download करे :-
YoutubePink को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना है YOUTUBE PINK APK DOWNLOAD सर्च करते ही आपके सामने कई वेबसाइट ओपन हो जायेगी। आप जिस वेबसाइट से चाहे डाउनलोड कर सकते हो।
Youtubepink में क्या खास है:-
1.आप यूट्यूब पिंक में किसी भी वीडियो को mp3 में सुन सकते है,
2. यूट्यूब पिंक में किसी भी वीडियो में एड्स नही आता।
3. आप कोई भी गाना बजा कर अपना फोन बंद कर दे, यानी पॉवर on/off का बटन दबा दे, तो आपका फोन बंद होने के बाद भी गाना ज्यों का त्यों चलता रहेगा।
यूट्यूब के एड्स को कैसे हटाएं
How to remove Youtube Ads In Hindi
Ads ko kaise block krte hai hai
Block YouTube ads Chrome
Tags
Technical